तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह बने खूंटी थाना प्रभारी

तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया है.

By CHANDAN KUMAR | January 10, 2026 6:13 PM

खूंटी. एदेल पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड की जांच में लापरवाही पाये जाने पर सीआइडी एडीजी सह रांची प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कुमार ने खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार को निलंबित कर दिया था. उनके स्थान पर तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को थाना प्रभारी बनाया गया है. शनिवार को उन्होंने खूंटी थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सबसे पहले वर्तमान घटना की जांच कर खुलासा करना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे. नये थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को पुलिस विभाग में काफी अनुभवी माना जाता है. ज्ञात हो कि पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण और विभिन्न संगठनों के लोग थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है