profilePicture

लोयोला इंटर कॉलेज साइंस में अशोक व कॉमर्स में रोहित बना टॉपर

इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में लोयोला इंटर कॉलेज का परिणाम अच्छा रहा

By CHANDAN KUMAR | May 31, 2025 8:51 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी.

इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स में लोयोला इंटर कॉलेज का परिणाम अच्छा रहा. कॉलेज में साइंस के कुल 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 97 उत्तीर्ण हुए. स्कूल से 44 प्रथम श्रेणी और 53 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. स्कूल से अशोक उरांव 402 अंक लाकर स्कूल टॉपर बना. दूसरे स्थान पर प्रिया पूर्ति को 383, तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार रॉय को 369, चतुर्थ स्थान पर साक्षी तांती को 360, पांचवें नवेली तोपनो को 352, छठे रिया कुमारी जायसवाल को 351, सातवें अंजलि तिड़ू मुंडा को 343, आठवें बसंत मुंडा को 342, नौवें सचिन भुइंया को 342 और दसवें एलेन अनुराग जोजोवार को 336 अंक मिले.

कॉमर्स में सभी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण :

31खूंटी 04- अशोक उरांव.

31खूंटी 05- प्रिया पूर्ति.

31खूंटी 06- रमेश कुमार रॉय.

31खूंटी 07- रोहित कुमार शाह.

31खूंटी 08- तनु कुमारी.

31खूंटी 09- दीपशिखा कुमारी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version