आनंद कुमार बने भाजपा के खूंटी जिलाध्यक्ष

भाजपा जिला समिति के नये जिलाध्यक्ष का शनिवार को घोषणा की गयी.

By CHANDAN KUMAR | January 10, 2026 7:17 PM

खूंटी. भाजपा जिला समिति के नये जिलाध्यक्ष का शनिवार को घोषणा की गयी. खूंटी के आनंद कुमार को भाजपा का नया जिला अध्यक्ष चुना गया है. शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में उनके नाम की घोषणा की गयी. प्रदेश मंत्री सह जिला चुनाव प्रभारी नंद जी प्रसाद ने उनके नाम की घोषणा की. उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का निर्देश दिया. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने उन्हें पदभार सौंपा. जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि अब कहने का नहीं कर के दिखाने का समय है. अभी जल्द ही नगर पंचायत का चुनाव है. उसे जीतना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे ऊपर है. जिलाध्यक्ष होने के नाते अपने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहेंगे. भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान रहेगा तो गुटबाजी भी नहीं रहेगी. केंद्र सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आनेवाले दिनों में खूंटी की खोई स्थिति को वापस पाना है. नये जिलाध्यक्ष को शुभकामनायें दिया और आगे मजबूती से काम करने के लिए कहा. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि जिले में कमर कस के काम करना है. खूंटी जिले में फिर से विजय दिवस मनाने का अवसर लाना है. उन्होंने खंडित संगठन को एकजुट करने का अपील किया. नये जिलाध्यक्ष चुने जाने पर आनंद कुमार को सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया. वहीं खूंटी में जुलूस भी निकाला गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सह प्रभारी संतोष साहू जी, प्रदेश प्रवक्ता सह जिला पर्यवेक्षक जेबी तुबिद, काशीनाथ महतो, कैलाश राम, संजय साहू, निखिल कंडुलना, मनोज कुमार, अनूप साहू, सभी मंडल अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है