अम्फान तूफान के कारण हुई बारिश

चक्रवाती तूफान अम्फान का खूंटी में भी असर देखने को मिला. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. बीच-बीच में हल्की बूंदा-बांदी होती रही. जिसके कारण पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा.

By Prabhat Khabar | May 21, 2020 2:48 AM

खूंटी : चक्रवाती तूफान अम्फान का खूंटी में भी असर देखने को मिला. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. बीच-बीच में हल्की बूंदा-बांदी होती रही. जिसके कारण पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. शाम में हल्की हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. देर शाम तक हल्की-हल्की बारिश होती रही. अम्फान तूफान को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. किसी प्रकार के आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है.

Next Article

Exit mobile version