पंचायत को बाल हितैषी बनाने की दिशा में उठाया कदम

हाकाजांग पंचायत में गुरुवार को बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने और बच्चों के समग्र विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | May 15, 2025 7:20 PM

कर्रा प्रखंड के हाकाजांग पंचायत में बाल अधिकार पर कार्यशाला

प्रतिनिधि, कर्रा

हाकाजांग पंचायत में गुरुवार को बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने और बच्चों के समग्र विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मुखिया शांति तिर्की ने की. मुखिया तिर्की ने पंचायत को बाल हितैषी पंचायत के रूप में विकसित करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास पूरे समुदाय की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने बाल सभा के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की आवाज पंचायत स्तर तक पहुंचती है. कार्यशाला के दौरान उन्होंने स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट की समस्या, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी गंभीर चर्चा की. उन्होंने कहा हमें सुनिश्चित करना होगा कि पंचायत के प्रत्येक बच्चे को उसके अधिकार मिलें. बच्चों को सुरक्षित, सशक्त और सक्षम बनाने के लिए पंचायत को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों को बताया कि बच्चों के प्रति हिंसा, उपेक्षा और शोषण की किसी भी स्थिति में क्या कदम उठाए जाने चाहिए. कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन और जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक, अभिभावक और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. सभी ने बच्चों के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version