डीडीसी ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की

उप विकास आयुक्त श्याम नारायण के कार्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजना और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा को लेकर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 6:36 PM

खूंटी. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण के कार्यालय में गुरुवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजना और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा को लेकर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की गयी. डीडीसी ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पारदर्शी तरीके से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, जल्द से जल्द विद्यार्थियों को पोशाक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. छूटे हुए विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलकर जल्द राशि उपलब्ध कराने के लिए कहा. वहीं, दिव्यांग छात्रों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने स्कूलों में पोषण और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, बीइओ समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है