नशा मुक्ति को लेकर सिविल कोर्ट परिसर से निकाली गयी पदयात्रा

नालसा की पहल पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान

By CHANDAN KUMAR | January 5, 2026 6:44 PM

खूंटी. नालसा डॉन योजना 2005 के तहत सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से नशा मुक्ति पर पदयात्रा सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. नशा मुक्ति पदयात्रा व्यवहार न्यायालय से भगत सिंह चौक तक गयी. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने कहा कि नालसा के आदेश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान दुनिया को नशीली दवाओं से मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नशा नाश का जड़ है. युवा वर्ग इससे दूर रहे और दूसरों को भी इससे बचायें. युवा देश और समाज की सेवा में अपना योगदान करें न कि नशापान में अपना और परिवार का जीवन नष्ट करें. अभियान के तहत सोमवार को पीएलवी अपने-अपने प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली. डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने बताया कि यह अभियान जिले के विभिन्न स्थानों में एक सप्ताह तक चलाया जायेगा. इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी, एलएडीसी एस, पैनल अधिवक्ता, डालसा के पीएलवी, सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी आदि शामिल रहे.

नालसा की पहल पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है