बीरडीह में घुसा 12 हाथियों का झुंड, बैंगन, बोदी व झिंगी की फसल किया बर्बाद

प्रखंड के बीरडीह गांव में रविवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी.

By SHUBHAM HALDAR | June 16, 2025 9:22 PM

तमाड़. प्रखंड के बीरडीह गांव में रविवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. करीब 12 हाथियों के झुंड ने गांव में घुस कर किसानों की फसलों को बुरी तरह रौंद डाला. हाथियों ने खासकर खेतों में लगी सब्जी की फसलों को निशाना बनाया. बीरडीह गांव निवासी जगरनाथ महतो और भीमसेन महतो के घर के समीप खेत में करीब 1.5 एकड़ में लगी बैंगन, बोदी और झिंगी की फसल को पूरी तरह रौंद डाला. वहीं अन्य किसानों के खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गईं. गांव में हाथियों के आतंक से किसान डरे हुए हैं. रातभर ग्रामीण जागते रहे और किसी तरह हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे. लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. घटना के बाद अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि या वन विभाग का पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और हाथियों से सुरक्षा की मांग की है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का यह झुंड पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है. लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो जानमाल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है