धान खरीद के बाद किसानों को समय पर करें भुगतान : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी.

By CHANDAN KUMAR | May 15, 2025 6:22 PM

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

पदाधिकारी नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का करें निरीक्षण

प्रतिनिधि, खूंटी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. उपायुक्त ने राशन आपूर्ति, राशन वितरण, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, ई-केवाइसी, लैप्स पैक्स की समीक्षा की. उन्होंने ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव को जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में खरीदे गये धान का समय पर उठाव सुनिश्चित करें और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें. वैसे लैम्पस जहां धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया सही से नहीं हुई है, उन लैम्पस केंद्रों का निरीक्षण कर कार्रवाई करें. उपायुक्त ने विभिन्न श्रेणी के राशन कार्डधारियों को किये जा रहे राशन वितरण की समीक्षा की. सभी पीडीएस डीलरों को समय पर राशन का उठाव कर समय पर लाभुकों को राशन वितरित करने का निर्देश दिया. वहीं, अधिकारियों को नियमित रूप से पीडीएस डीलरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा. उन्होंने राशन कार्ड में आधार और मोबाइल नंबर सीडिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, राशन कार्डधारी लाभुकों का ई-केवाइसी अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा. बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सभी बीडीओ, सभी एमओ समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version