थानेदार 15 दिनों में लंबित मामले का करें निबटारा : एसपी
एसपी कार्यालय सभागार में बुधवार को क्राइम मीटिंग हुई. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और कानून व्यवस्था की समीक्षा की.
लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का दिया निर्देश
एसपी कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
प्रतिनिधि, खूंटीएसपी कार्यालय सभागार में बुधवार को क्राइम मीटिंग हुई. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दर्ज मामलों की अपेक्षा अधिक निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित चार मामलों की विशेष समीक्षा करते हुए उन्होंने इन्हें अगले तीन माह के भीतर निष्पादित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने सभी थानों को कुर्की-जब्ती और वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा. एसपी ने उन वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया, जो लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. कोर्ट प्रोसेस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत भेजे गये कुर्की और वारंट के मामलों की समीक्षा में यह पाया गया कि लंबित मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है. इसके अतिरिक्त, पुराने अपराधियों का सत्यापन, जिनमें लूट, डकैती, संपत्ति संबंधी अपराध, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त आरोपी शामिल हैं की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने निर्देश दिया कि बचे हुए अपराधियों का सत्यापन अगले 15 दिनों में पूरा किया जाये और इनकी गतिविधियों पर निरंतर नजर रखी जाये. बैठक में महिला अपराध, पुलिस लाइन, चरित्र प्रमाण पत्र और पासपोर्ट मामलों की भी समीक्षा की गयी, जिसमें पासपोर्ट के दो मामले लंबित पाये गये. एसपी ने इन्हें शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये. साथ ही ऑनलाइन व साइबर पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए मामलों में कमी लाने हेतु कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिये गये. रोड सेफ्टी की समीक्षा के क्रम में एसपी ने थाना प्रभारियों से अत्यधिक दुर्घटना-प्रवण स्थलों की रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने हेलमेट जांच, यातायात नियमों के पालन और सघन कार्रवाई जारी रखने के निर्देश भी दिये.
समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
बैठक में कोर्ट नोडल अफसर के साथ अभियोजन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने और सजा दर में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की गयी. अंत में आयोजित पुलिस सभा में एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जल संकट व पंखों की मांग रखी गयी, जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है