पेलोल डैम में डूबे रांची के छात्र अर्पण तुषार का शव निकाला गया

खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र केपेलोल डैम में डूब जाने से बुधवार को रांची के टमटम टोली (कांटाटोली) निवासी अर्पण तुषार (17) की मौत हो गयी थी. गुरुवार को 20 घंटे बाद अर्पण का शव निकालने में गोताखोरों को कामयाबी मिली. अर्पण के पिता दीपक मिंज व माता श्रीमती मिंज पतरातू रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 12:17 PM

खूंटी : खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र केपेलोल डैम में डूब जाने से बुधवार को रांची के टमटम टोली (कांटाटोली) निवासी अर्पण तुषार (17) की मौत हो गयी थी. गुरुवार को 20 घंटे बाद अर्पण का शव निकालने में गोताखोरों को कामयाबी मिली. अर्पण के पिता दीपक मिंज व माता श्रीमती मिंज पतरातू रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. देर शाम तक पुलिस स्थानीय लोगों के सहारे डैम के गहरे पानी से शव को निकालने की कोशिश की, पर शाम सात बजे तक कोई सफलता नहीं मिली है. गुरुवार सुबह जाकर इस मामले में सफलता मिली.

क्या है घटना

खूंटी के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर फूदी में इलेक्ट्रिशियन की पढ़ाई कर रहे अर्पण तुषार, जीवन कुजूर व जुनूल आईंद बुधवार को अपराह्न दो बजे सेंटर से क्लास कर पेलोल डैम नहाने के लिए स्कूटी (जेएच1सीएच 6477)से गये थे.

अर्पण व जीवन उक्त प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करते हैं, जबकि जुनूल आईंद खूंटी के खूंटीटोली स्थित अपने घर से संस्थान आना-जाना कर पढ़ाई किया करता है.

साथ रहे दोस्तों के मुताबिक नहाने के क्रम में तीनों एक साथ डैम के पानी मेें उतरे. इसी बीच अर्पण तुषार गहरे पानी में चला गया. दोस्तों के मुताबिक अर्पण को तैरना आता था, फिर भी गहरे पानी में डूबने लगा. सभी ने शोर मचाया, इसी बीच अर्पण गहरे पानी में समा गया. सूचना मिलते ही मुरहू थाने केसहायकअवर निरीक्षक सुरेश पासवान ने तैराक लक्ष्मण महतो व कृष्णा नायक को शव को ढूंढ़ने के लिए पानी में उतारा, पर उस समय कोई सफलता नहीं मिली.

लोहरदगा : एंटी नक्सल ऑपरेशन में एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद