छात्र नेता प्रकाश टूटी को मिला सम्मान
बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्र नेता प्रकाश टूटी को एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया.
खूंटी.
बिरसा कॉलेज खूंटी के छात्र नेता प्रकाश टूटी को एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया. कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने शुक्रवार को उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ भगत ने बताया कि यह न केवल बिरसा कॉलेज खूंटी, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक उपलब्धि है. विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन में खूंटी जिले के छात्र प्रतिनिधि को स्थान मिलना गौरव की बात है. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि श्री प्रकाश टूटी एक साधारण से परिवार से आने के बावजूद राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हैं. कार्यक्रम में डॉ अभिषेक कुमार, सिजेरिन सुरीन, विजय प्रधान, प्रकाश प्रामाणिक, जगन्नाथ मुंडा, अजय जायसवाल, संजय मुंडा और राजदीप गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
