बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन दें

मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन

By CHANDAN KUMAR | December 4, 2025 6:30 PM

खूंटी.

मुरहू प्रखंड की गुरु गोष्ठी गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षिक गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन, चहारदीवारी, पोषण वाटिका, शौचालय, कक्षा तथा सभी प्रकार के पंजी संधारण करने की जानकारी ली. वहीं कहा कि सभी स्कूलों में मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाये. उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति को शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छात्रवृति में शत-प्रतिशत पंजीयन करनेवाले स्कूलों के शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में प्रखंड के सभी स्कूलों के शिक्षक, बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी और अन्य उपस्थित थे.मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है