पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव निवासी समुएल सोय मुरूम को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया.
प्रतिनिधि, खूंटी.
मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव निवासी समुएल सोय मुरूम को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ा लिया. वहीं अपहरण करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. घटना 11 नवंबर की है. जिसमें समुएल सोय मुरूम रूट प्यूर ऑफिस खूंटी जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद अगले दिन समुएल को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों के अनुसार समुएल के मोबाइल से परिवार के सदस्यों को फोन आया. जिसमें उसकी रिहाई के बदले सात लाख रुपये की मांग की गयी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. मामले में समुएल की पत्नी ने मुरहू थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने कर्रा के जुरदाग जंगल से दो आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा. जिसमें लापूंग थाना क्षेत्र के गाराई गांव निवासी अजय होरो और जुरदाग निवासी मंगल तिरू शामिल हैं. उनके पास से पुलिस को मोबाइल फोन, एक चाकू और बाइक बरामद हुआ है. वहीं उनकी निशानदेही पर अपहृत समुएल सोय मुरूम को जुरदाग स्थित एक मकान से सकुलशल बरामद कर लिया. अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, इंस्पेक्टर किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी नॉयल गोडविन केरकेट्टा, कंचन कुमार कुशवाहा और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
