वेज बोर्ड को लेकर सीटू ने की गेट मीटिंग

पिपरवार : कोयला मजदूरों के 10वें वेतन समझौता को लेकर पिपरवार पिट ऑफिस व वर्कशॉप में अनवर हुसैन व इम्तियाज अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को मजदूरों की गेट मीटिंग हुई. सीटू से संबद्ध एनसीओइए के बैनर तले हुई मीटिंग में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इसलाम अंसारी ने कहा कि 10वां वेतन समझौता एक जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 8:26 AM
पिपरवार : कोयला मजदूरों के 10वें वेतन समझौता को लेकर पिपरवार पिट ऑफिस व वर्कशॉप में अनवर हुसैन व इम्तियाज अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को मजदूरों की गेट मीटिंग हुई. सीटू से संबद्ध एनसीओइए के बैनर तले हुई मीटिंग में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव इसलाम अंसारी ने कहा कि 10वां वेतन समझौता एक जुलाई 2016 से लागू होना था. लेकिन केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन की लापरवाही के कारण अब तक वेज बोर्ड का गठन नहीं किया जा सका है.
इसलिए एनसीओइए (सीटू) ने पूरे देश में वेज बोर्ड गठन करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. वेतन समझौता नहीं होने के कारण मजदूरों को उनके हक से वंचित होना पड़ रहा है, जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन व केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर इसलाम अंसारी, अनवर हुसैन, काशीनाथ मिस्त्री, शमशुल होदा, अर्जुन गंझू, फारुख मियां सहित कई मजदूर मौजूद थे.