श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ पर मंदिरों में होगी विशेष पूजा

पूरे जिले में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जायेगा.

By CHANDAN KUMAR | December 29, 2025 5:52 PM

खूंटी. अयोध्या स्थित श्री राम लला मंदिर स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर खूंटी में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पूरे जिले में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जायेगा. इस दिन सभी मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जायेेगा. विशेषकर खूंटी के भगत सिंह चौक में स्थित हनुमान मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक के द्वारा पूजा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें सुंदरकांड, महाआरती, भजन संध्या और भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं शहर के बेलाहाथी में श्रीराम मंदिर में महापूजन और भंडारा होगा. नेताजी चौक में सुंदर कांड, महाआरती, दीपदान और भंडारा का आयोजन होगा. मिश्रटोली स्थित दुर्गा मंदिर में विषेष पूजन का आयोजन किया जायेगा. शहर के तोरपा रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी विशेष पूजन और भंडारा का आयोजन होगा. बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश जायसवाल ने बताया कि पूरे भारत में 31 दिसंबर को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने जिले के सभी सनातनियों से 31 दिसंबर को अपने निकटतम मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करने और खुशियां मनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है