खूंटी…साधना व भक्ति से ही जीवन का उद्धार
खूंटी…साधना व भक्ति से ही जीवन का उद्धारपतलावाला फ्लायर….भागवत कथा में स्वामी दिव्यानंद ने कहाफोटो 13 प्रवचन देते स्वामी दिव्यानंद. फोटो १४ उपस्थित भक्त.खूंटी. खूंटी के टाउन हॉल में भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु पालनहार हैं. उन्होंने सृष्टि की रचना के दौरान मानव, पशु-पक्षी और सभी […]
खूंटी…साधना व भक्ति से ही जीवन का उद्धारपतलावाला फ्लायर….भागवत कथा में स्वामी दिव्यानंद ने कहाफोटो 13 प्रवचन देते स्वामी दिव्यानंद. फोटो १४ उपस्थित भक्त.खूंटी. खूंटी के टाउन हॉल में भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु पालनहार हैं. उन्होंने सृष्टि की रचना के दौरान मानव, पशु-पक्षी और सभी सजीवों में प्रेम की भावना का संचार किया. साधना व भक्ति से ही मानव जीवन का उद्धार हो सकता है. मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. मानव कल्याण करना ही भगवान की प्राप्ति है. प्रेम से सभी दुखों का हरण किया जा सकता है. स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि मां का सम्मान करना धर्म है. भगवान भी मां का आदर करते थे. भगवान विष्णु ने हर युग में मानव अवतार लेकर पृथ्वी पर पाप का नाश किया और मानव कल्याण के लिए मानव अवतार में कष्ट को झेला है. द्वापर युग हो या त्रेता, हर युग में भगवान ने दुष्टों का विनाश किया है. भगवान राम बन कर मानव के रूप में जहां पवित्रता का निवर्हन किया, वहीं कृष्ण के रूप में द्रौपदी की लाज बचायी. खुली आंख हो या बंद, हर समय ईश्वर का नाम लेना ही जीवन का आधार होना चाहिए. मौके पर भजन हए. प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर रोशनलाल शर्मा, वीणा शर्मा, महेंद्र भगत, आशुतोष भगत, अनूप साहू, रमेश मांझी, मदन मोहन गुप्ता, शकुंतला जायसवाल, मदन मोहन मिश्र, राधेश्याम गोप, आशु शाहदेव, वरुण शाहदेव, प्रमीला जायसवाल, आरएन शाहदेव, डी शाहदेव, कल्याणी शाहदेव, मोनिका, राजकुमार लहेरी, विनय तिवारी, मनीष तिवारी, पुष्पा तिवारी, सुनील मिश्र सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
