मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

गुरुवार को प्रखंड कार्यालय तोरपा में सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की पूर्व तैयारी एवं मतदाता मैपिंग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी.

By SATISH SHARMA | January 15, 2026 6:21 PM

तोरपा. बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय तोरपा में सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की पूर्व तैयारी एवं मतदाता मैपिंग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड के सभी कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऑनलाइन नाम सर्च करने का प्रशिक्षण सत्र दिया गया. बैठक के दौरान बीडीओ द्वारा सभी विभागीय कर्मियों को स्वयं का नाम ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में खोजने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में उपस्थित सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना-अपना नाम ऑनलाइन सर्च कर प्रक्रिया को समझा. बीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग स्वयं अंतिम एसआइआर में प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने में सक्षम हो सकें. इससे आम जनता को कर्मियों, मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग मिलेगा तथा बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) के कार्यों में भी सहूलियत होगी. साथ ही मतदाता मैपिंग का प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. प्रशिक्षण में सीओ पूजा बिन्हा, थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, बीपीओ नरेंद्र कुमार सहित, ग्रेस हंस, प्रखंड व अंचल के कर्मी, परियोजना कर्मी, मुखिया, बीएलओ आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है