प्रतिबंधित मांस समेत दो युवक गिरफ्तार

कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र के हाकाजांग पंचायत के पदमपुर ग्राम में एक ऑटो से दो युवकों को प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने मंगलवार को पकड़ कर कर्रा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया की मंगलवार को ग्रामीणों ने नगड़ी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:22 AM
कर्रा : कर्रा थाना क्षेत्र के हाकाजांग पंचायत के पदमपुर ग्राम में एक ऑटो से दो युवकों को प्रतिबंधित मांस के साथ ग्रामीणों ने मंगलवार को पकड़ कर कर्रा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने बताया की मंगलवार को ग्रामीणों ने नगड़ी थाना क्षेत्र के दो युवक अबु सलीम एवं इरशाद को लगभग 50 किलो प्रतिबंधित मांस लदा ऑटो के साथ घेर कर रखा था. सूचना पाकर सारी चीजों को जब्त करके मांस को परीक्षण करने के लिए पशु चिकित्सक डॉ गौतम को बुलाया गया. उन्होंने इस संबध में कहा कि मांस किसी बड़े जानवर का लग रहा है. इसे जांच के लिए रांची भेजा जायेगा, वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.