खूंटी में मारा गया पीएलएफआइ का एरिया कमांडर दिनेश साहू
खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में रांची खूंटी सीमा पर डंडौल इलाके में पुलिस मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एरियाकमांडरदिनेश साहूमारागया.उसकेसाथ चार और सहयोगी थेऔरउन्हें भी गोली लगने की संभावनाजतायी जा रही है.बताया जा रहा है उसके साथ गोली घायल होने के बाद वहां से भाग गये हैं या फिर आसपास कहीं छिपे […]
खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले में रांची खूंटी सीमा पर डंडौल इलाके में पुलिस मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का एरियाकमांडरदिनेश साहूमारागया.उसकेसाथ चार और सहयोगी थेऔरउन्हें भी गोली लगने की संभावनाजतायी जा रही है.बताया जा रहा है उसके साथ गोली घायल होने के बाद वहां से भाग गये हैं या फिर आसपास कहीं छिपे हैं.
इसऑपरेशन का नेतृत्व खूंटी के एसपी अनिश गुप्ता स्वयं कर रहे हैं और उन्होंने दिनेश साहू के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
घटनास्थल से एक कारबाइन व सात जीवित कारतूस जब्त किये गये हैं. दिनेश साहू हाल के दिनों में इलाके में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था.
