कार्य में सावधानी बरतें बीएलओ

बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक

By CHANDAN KUMAR | December 6, 2025 4:58 PM

रनिया.

प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को रनिया बीडीओ प्रशांत डांग की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने एसआईआर कार्य में प्रगति लाने के लिए बीएलओ के साथ चर्चा की. जिसमें उन्होंने मतदाता सूची 2003 से मैपिंग से जुड़े कार्य में प्रगति लाने को कहा. कहा कि कार्य में सावधानी बरतें. अगर कहीं पर बीएलओ को समझने में दिक्कत आ रही है तो सुपरवाइजर से सलाह और सहयोग लें. कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि बीएलओ खुद उस गांव टोला से ही आते हैं. ऐसे में बीएलओ खुद उस क्षेत्र के मतदाताओं के बारे में भली-भांति जानते हैं. जिससे कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. बीडीओ ने सभी सुपरवाइजर को बीएलओ की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी राजनीतिक दल, जनप्रतिनिधि के साथ सुपरवाइजर बीएलओ मौजूद थे.

बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है