विजेता प्रतिभागियों को मिला सम्मान

महात्मा एनडी ग्रोवर स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता

By SATISH SHARMA | December 6, 2025 5:36 PM

प्रतिनिधि, तोरपा.

महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को काव्य वाचन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काव्य-पाठ कर सभी को प्रभावित किया. अंग्रेजी काव्य वाचन में प्रथम स्थान ब्रह्मपुत्र हाउस के भावेश कुमार अग्रवाल, द्वितीय स्थान सिमरन कोनगाड़ी और तृतीय स्थान बबीता कुमारी को प्राप्त हुआ. वहीं हिंदी काव्य वाचन में ब्रह्मपुत्र हाउस के माहिराज केशरी ने प्रथम स्थान हासिल किया. कावेरी हाउस की फरहीन खातून द्वितीय और नर्मदा हाउस की कनक कुमारी तृतीय स्थान पर रही. संचालन ममता कंडुलना व आशा आइंद ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन सुमन मनीषा सुरीन और नेहा मनीषा तोपनो ने किया. विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान हंस ओझा ने विजेता व प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया. कहा कि कविता सिर्फ शब्दों का समूह नहीं, बल्कि आत्मा की आवाज और कल्पनाओं की उंची उड़ान होती है. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर शिक्षक अनंत कुमार नंद, उषा हंस ओझा, दीपक केशरी, सुसारी होरो, सुमेल सुनीता आइंद, प्रियांशु रजक आदि उपस्थित थे.

महात्मा एनडी ग्रोवर स्कूल में कविता वाचन प्रतियोगिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है