एशियन यूथ पैरा गेम्स में भाग लेने दुबई गये झोंगो पाहन
दुबई में सात से 14 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले एशियन यूथ पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित खूंटी के झोंगो पाहन शनिवार को रवाना हुए.
प्रतिनिधि, खूंटी.
दुबई में सात से 14 दिसंबर तक आयोजित होनेवाले एशियन यूथ पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित खूंटी के झोंगो पाहन शनिवार को रवाना हुए. रांची स्टेशन से वह शाम में रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से रवाना हुआ. रविवार की सुबह वे नयी दिल्ली पहुंचेंगे. जहां से वेशाम में दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. झोंगो पाहन खूंटी के मॉडल स्कूल के विद्यार्थी हैं. शनिवार को रवाना होने से पूर्व उनके स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पदक हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मॉडल स्कूल, खूंटी की प्राचार्या सरिता किंडो ने कहा कि झोंगो की उपलब्धि को स्कूल और जिले के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि झोंगो दुबई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और झारखंड का नाम रोशन करेंगे. वरिष्ठ शिक्षक एसके सिन्हा, रवि कच्छप, मीना कुमारी, चंद्रभूषण पांडेय, मुकुल कुमार, रीना कुमारी, काजल पांडेय सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
