अड़की से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

aअड़की क्षेत्र में चले अभियान में मिली सफलता... पिस्टल, वरदी व नक्सली साहित्य बरामद खूंटी : अड़की पुलिस व सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा गुरुवार को चलाये गये अभियान में माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली साऊ पाहन व शनिका पाहन गिरफ्तार किये गये. इनके पास से एक पिस्टल, वर्दी व नक्सली साहित्य आदि बरामद हुए. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:30 AM

aअड़की क्षेत्र में चले अभियान में मिली सफलता

पिस्टल, वरदी व नक्सली साहित्य बरामद

खूंटी : अड़की पुलिस व सीआरपीएफ 157 बटालियन द्वारा गुरुवार को चलाये गये अभियान में माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली साऊ पाहन व शनिका पाहन गिरफ्तार किये गये. इनके पास से एक पिस्टल, वर्दी व नक्सली साहित्य आदि बरामद हुए.

एसपी अनीस गुप्ता के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली डिंबा पाहन गिरोह के सदस्य हैं. एसपी के अनुसार, सूचना मिली कि डिंबा पाहन गिरोह के दो नक्सली अड़की के समीप एक गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर एक टीम बनायी गयी, जिसमें ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार रमिभान राम, जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 157 बटालियन को शामिल किया. टीम के सदस्यों ने गांव की घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच अन्य नक्सली भाग निकले. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.