खलारी : खलारी पुलिस ने बढ़कीटांड़ से अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया. गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि बढ़कीटांड़ में ट्रैक्टर पर कोयला लादा जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सतीश कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
मौके पर से चालक संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि सरना स्थित सरयू साव के ईंट भट्ठा में कोयला गिराना था.