खूंटी. एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के साजिशकर्ता और शूटर्स की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समन्वय समिति सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खूंटी जिले में व्यापक असर रहा. खूंटी में बंद स्वतःस्फूर्त रहा. शहर तथा आसपास के सभी दुकान-प्रतिष्ठान सुबह से ही नहीं खुले. वहीं छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन भी बंद रहा. सुबह होने के कुछ देर बाद बंद आहूत करने वालों ने शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को बंद कर दिया. जगह-जगह बेरिकेडिंग कर आवागमन बाधित कर दिया गया. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों को जाने दिया गया. बंद के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं एसडीओ दीपेश कुमारी, मुख्यालय डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर सहित अन्य अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे. शाम लगभग 4ः15 बजे आदिवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रभात मुंडा ने बंद खत्म करने की घोषणा की. उन्होंने बंद को सफल बनाने को लेकर सभी का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. आदिवासी संगठनों ने जल्द से जल्द हत्या के साजिशकर्ता और शूटर को गिरफ्तार करने की मांग की.
कर्रा प्रखंड में का रहा व्यापक असर
बंद का कर्रा प्रखंड में शनिवार को व्यापक असर रहा. प्रखंड के कर्रा चौक, उड़िकेल मोड़, स्टेशन चौक कर्रा, कसीरा, पड़गांव, जलटंडा, जलंगा कैंची मोड़, कच्चाबारी मोड़ सहित अन्य जगहों पर सुबह से शाम साढ़े तीन बजे तक छोटी-बड़ी गाड़ियों का अवागमन पूरी तरह ठप रहा. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सभी दुकानें और प्रतिष्ठानों को भी पूरी तरह से बंद रहे. कर्रा-खूंटी, कर्रा-धुर्वा, कर्रा-बेड़ो, कर्रा-तोरपा, कर्रा- सिसई, लोधमा- नगड़ी मुख्य सड़क पर बांस-बल्ली व पेड़ गिराकर बेरिकेडिंग लगाकर आवागमन को बंद कर दिया गया था. बंदी को सफल बनाने में संयुक्त पड़हा संघ व विभिन्न संगठनों के सदस्य, ग्राम सभा व सभी समुदाय के लोगों का योगदान रहा.
अड़की-मुरहू में भी बंद का रहा असर
अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र में भी बंद का व्यापक असर रहा. अड़की में तमाड़-खूंटी रोड को आदिवासी समुदाय के लोगों ने बंद कर दिया. बंद समर्थकों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. बंद का प्रखंड के सिंदरी, पुरना नगर चौक, बिरबांकी, कोरवा, बडानी में भी असर रहा. इधर मुरहू में बंद समर्थक सुबह सड़कों पर निकल गये थे. जगह-जगह सड़क जाम की.
मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखा जायेगा : समन्वय समिति
शहर और प्रखंडों में निकले बंद समर्थकों ने की सड़क जाम
सुबह से शाम तक बंद रहे बाजार, नहीं खुलीं दुकानें
बुंडू और तमाड़ में रांची-टाटा हाइवे में लगी वाहनों की कतार
एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया
सोमा मुंडा हत्याकांडB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है