रनिया. रनिया के मरचा-रनिया मुख्य पथ पर टोकन पुलिया के ऊपर शनिवार शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में में बाइक सवार पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जलासार गांव निवासी मनय तोपनो और बसंत लुगुन घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल तोरपा भेजी. अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना में मनय तोपनो को पैर और सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. जबकि बसंत लुगुन को भी मामूली चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार मरचा से अपने गांव जलासार लौट रहे थे. इसी दौरान टोकन पुलिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है