तमाड़. बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय बुंडू में आर्यभट्ट गणित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में डीएवी बुंडू और डीएवी सिल्ली के कुल 81 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. परीक्षा विशेष रूप से कक्षा 5, कक्षा 8 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा के पर्यवेक्षण का दायित्व डीपीएस विद्यालय, बोकारो के शिक्षक धनंजय तिवारी ने बखूबी निभाया. विद्यालय के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार की गणित प्रतियोगिताएं छात्रों में तार्किक सोच और समस्या-समाधान की क्षमता को बढ़ावा देती हैं तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करती हैं. परीक्षा के सफल आयोजन में शिक्षक नलिन झा, एस एन पांडे और गजाधर कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है