हस्तशिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन

डकरा : भारतीय हस्तशिल्प व्यापार मेला में लोग खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकेंगे. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संचालन बसाक चौधरी ने कही. वे डकरा दुर्गा मंडप परिसर में लगाये गये मेला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व बसाक चौधरी, सीआइएसएफ कमांडेंट अशोक जलवानिया व विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 1:53 AM

डकरा : भारतीय हस्तशिल्प व्यापार मेला में लोग खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकेंगे. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संचालन बसाक चौधरी ने कही. वे डकरा दुर्गा मंडप परिसर में लगाये गये मेला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व बसाक चौधरी, सीआइएसएफ कमांडेंट अशोक जलवानिया व विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मेला का उदघाटन किया.

इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर अरुण सिंह, बिगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, सुरेश सिंह, टूपा महतो, संतोष मेहता, प्रमोद पाठक, अरविंद सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, जेडएच खान, अशोक सिंह, अनिल सिंह, केके सिंह, राहुल कुमार एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के लोग मौजूद थे. समारोह का संचालन संजीत तिवारी ने किया.