चोरी-गुम हुए 13 मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाया गया
खूंटी जिले में चोरी किये गये और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है.
खूंटी. खूंटी जिले में चोरी किये गये और गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत खूंटी जिला पुलिस द्वारा पिछले एक साल में चोरी हुए और गुम हुए मोबाइल को बरामद करने का अभियान चलाया गया. जिसके तहत इस माह दर्ज हुए शिकायतों के आधार पर कुल 40 मोबाइल के आईएमईआई नंबर को रन कराया गया. जिसमें कुल 13 मोबाइल को विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. मंगलवार को एसपी कार्यालय कक्ष में एसपी मनीष टोप्पो ने वास्तविक मोबाइल धारकों को मोबाइल प्रदान किया. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पहले भी विभिन्न थाना क्षेत्र में 17 मोबाइल को उनके धारकों को वापस किया गया है. पिछले महीने भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नगर भवन में 28 मोबाइल का वितरण किया गया था. एसपी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 58 मोबाइल को बरामद कर उनके धारकों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, पुअनि जितेंद्र कुमार, प्रभारी डीसीबी शाखा, तकनीकी शाखा के आरक्षी विक्रोदर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के आरक्षी रविकांत रंजन शामिल थे. मोबाइल वितरण के अवसर पर एसडीपीओ वरूण रजक और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
अब तक कुल 58 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को लौटाया जा चुका है
ऑपरेशन मुस्कानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
