डॉक्टर हड़ताल पर रहे

खूंटी : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को जिले के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे. झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डॉक्टरों ने 24 घंटे तक ओपीडी में अपनी सेवा नहीं दी. जिसके कारण सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर सन्नाटा पसरा रहा.... हालांकि सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 1:03 AM

खूंटी : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को जिले के डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे. झारखंड हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डॉक्टरों ने 24 घंटे तक ओपीडी में अपनी सेवा नहीं दी. जिसके कारण सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर सन्नाटा पसरा रहा.

हालांकि सदर अस्पताल में मरीजों को अधिक परेशानी नहीं हुई, क्योंकि डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा जारी रखा था. वहीं ज्यादातर मरीजों की जांच की गयी. इसके अलावा पोस्टमार्टम और सिजेरियन की सेवा के लिए भी डॉक्टर तैयार थे. एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ पीपी शाहा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हुए हमले का सभी चिकित्सक विरोध कर रहे हैं.

कर्रा : सीएचसी कर्रा के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर रहे. जिससे ओपीडी सेवा बाधित रही. हालांकि आपातकालीन सेवा को बहाल रखा गया.