तप रही धरती, गर्म हवा से लोग बेहाल

खलारी : प्रखंड में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को पारा 42 डिग्री पहुंच गया. दिन के 10 बजे से ही लू चलने लग रही है. लोग तपिश से बचने के लिए शरीर व चेहरा ढंक कर चल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. दोपहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:07 AM

खलारी : प्रखंड में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को पारा 42 डिग्री पहुंच गया. दिन के 10 बजे से ही लू चलने लग रही है. लोग तपिश से बचने के लिए शरीर व चेहरा ढंक कर चल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. दोपहर में छुट्टी होने पर घर लौटने में उन्हें तेज धूप व गर्म हवा झेलनी पड़ रही है.

दिहाड़ी मजदूर भी परेशान हैं. उन्हें कई जगहों पर खुले आसमान के नीचे काम करना पड़ता है. कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों भी गर्मी से बेहाल हैं. उन्हें तो खदान में जलते कोयले की अतिरिक्त गर्मी भी सहन करना पड़ती है. इधर, मवेशी भी दिन में पेड़ की छांव तलाशते नजर आते हैं. सपही, दामोदर आदि नदियों के सूख जाने से इन मवेशियों के समक्ष प्यास बुझाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
पिपरवार का तापमान 43 डिग्री : पिपरवार में पारा चढ़ने का सिलसिला जारी है. तपिश व गर्म हवाओं के कारण शुक्रवार को यहां दोपहर एक बजे अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी का आलम यह है कि दिन के 11 बजते ही सड़कें व चौक-चौराहे सुनसान हो जा रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शुक्रवार से ही गर्मी की छुट्टी हो जाने से बच्चों व अभिभावकों को कुछ राहत मिली है. वहीं राजकीय स्कूलों में 15 मई से छुट्टी होगी.