बालू के अवैध उत्खनन की जानकारी डीसी और एसडीओ को दी

डकरा : केडीएच मैगजीन घर के आगे दामोदर नदी से बालू का हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी सरयू राय ने फोन कर रांची डीसी और एसडीओ को दी. उन्होने बताया की बालू ढोने के लिए वन विभाग की जमीन पर लोगों ने सड़क तक बना दिया है. ये वही जगह है जहां से देवनद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 5:40 AM

डकरा : केडीएच मैगजीन घर के आगे दामोदर नदी से बालू का हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी सरयू राय ने फोन कर रांची डीसी और एसडीओ को दी. उन्होने बताया की बालू ढोने के लिए वन विभाग की जमीन पर लोगों ने सड़क तक बना दिया है. ये वही जगह है जहां से देवनद दामोदर बना है. इस एेतिहासिक और खूबसूरत जगह को भी लोगों ने नहीं छोड़ा है. एसडीओ अंजलि यादव ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही.