खूंटी : तीन छात्राओं की तलाश में स्पेशल टीम कर रही हैं जंगलों में छापेमारी, पीएलएफआइ पर अगवा की आशंका
खूंटी व मुरहू पुलिस की स्पेशल टीम गठित टीम सभी संदिग्ध स्थानों पर कर रही है छापेमारी खूंटी : खूंटीटोली से लापता तीन छात्राओं को पीएलएफआइ द्वारा अगवा किये जाने की बात सामने आयी है़ इन्हें बरामद करने के लिए खूंटी व मुरहू पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी है़ यह टीम जंगलों में […]
खूंटी व मुरहू पुलिस की स्पेशल टीम गठित
टीम सभी संदिग्ध स्थानों पर कर रही है छापेमारी
खूंटी : खूंटीटोली से लापता तीन छात्राओं को पीएलएफआइ द्वारा अगवा किये जाने की बात सामने आयी है़ इन्हें बरामद करने के लिए खूंटी व मुरहू पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी है़ यह टीम जंगलों में छापेमारी कर रही है़ सभी संदिग्ध स्थानों पर जांच भी जारी है़
संभावना जतायी जा रही है कि तीनों छात्राएं मुरहू थाना क्षेत्र के जंगलों में ही कहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व दयाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की़, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है़
परिजन को फोन कर बताया था कि जंगल में हैं : लापता तीन छात्राओं में से एक ने अपनी मां को दो बार फोन कर बताया था कि जंगल में हैं. वह सही जगह के बारे में वह नहीं बता पायी थी. उसने बताया था कि अगवा करनेवाले भोजन व सोने के लिए गांव जाते हैं. बाकी समय जंगल में रहते हैं.
छात्रा ने बताया था कि उनका मोबाइल तोड़ दिया गया है़ वह दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से बात कर रही है.सोशल मीडिया में मुरहू के जंगल में होने की चर्चा : लापता छात्राअों के संबंध में सोशल मीडिया दो दिन से मैसेज वायरल हो रहा है़ इस मैसेज में छात्राओं के मुरहू के जंगलों में होने की संभावना बतायी जा रही है.
अगवा कहना जल्दबाजी, अन्य बिंदुअों पर भी जांच : एसपी
इस संबंध में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएलएफआइ द्वारा छात्राअों का अगवा किये जाने की आशंका है़हालांकि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी़ हो सकता है कि उन्हें बहला-फुसला कर ले जाया गया हो. पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग की बिंदु पर भी जांच कर रही है़ जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जायेगा़ एसपी के अनुसार पहले लौट कर आयी युवती को मुरहू की ओर से कहीं लाकर छोड़ दिया गया था़
जिसके बाद वह घर लौट गयी. लापता छात्राओं ने परिजनों को फोन पर बताया था कि उक्त युवती के आने के बाद ही उन्हें छोड़ा जायेगा़ उसके नहीं आने पर तीन महीने तक उन्हें अगवा किये गये लोगों के साथ रहना होगा़ अगवा करनेवाले लोग उस युवती को भी अपने साथ ले जाना चाहते हैं, फिलहाल वह सुरक्षित है़
