कायाकल्प योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

खलारी : सीसीएल सीकेएस संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेसीएससी सदस्य एसके चौधरी ने संघ के एनके एरिया पदाधिकारियों के साथ केडीएच और चूरी कॉलोनी में चल रहे कायाकल्प योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनके एरिया के एसओ (सी) भी साथ थे. निरीक्षण में चूरी कॉलोनी के काम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 12:02 PM
खलारी : सीसीएल सीकेएस संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेसीएससी सदस्य एसके चौधरी ने संघ के एनके एरिया पदाधिकारियों के साथ केडीएच और चूरी कॉलोनी में चल रहे कायाकल्प योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनके एरिया के एसओ (सी) भी साथ थे. निरीक्षण में चूरी कॉलोनी के काम में एकरूपता नहीं मिली. मौके पर मौजूद ठेकेदारों ने बताया कि वर्क ऑर्डर में पर्याप्त मात्रा नहीं रहने के कारण काम ठीक से नहीं हो पा रहा है.
इस संबंध में एसओ(सी) ने कहा कि सर्वे ठीक ढंग से नहीं होने के कारण इस्टीमेट ठीक से नहीं बन सका है. चौधरी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या क्वार्टर वाइज इस्टीमेट बना है. एसओ(सी) ने जानकारी से इनकार किया. बीएमएस नेता ने केडीएच के सरना क्लब स्थित माइनर्स कॉलोनी में किये गये कार्यों का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद एनके एरिया महाप्रबंधक से मिले और स्थिति से अवगत कराया. जीएम ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है. वहीं श्री चौधरी ने कहा है कि इस मुद्दे को जेसीएससी की बैठक में उठायेंगे. निरीक्षण के दौरान सीसीएल सीकेएस एनके एरिया के क्षेत्रीय सचिव अमर भूषण सिंह, इसलाम अंसारी, मनीष कुमार, मनोज रजक, सुजीत कुमार, मिथलेश मौजूद थे.