खूंटी : प्रधानाध्यापक की गोली मार कर हत्या

खूंटी : खूंटी थाना के तिलमा गांव में समराय मुंडा (35वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. समराय अपने गांव में ही निजी स्कूल चलाता था. रविवार की रात चार मोटरसाइकिल में अपराधी पहुंचे और घर से निकाल कर सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 3:28 PM

खूंटी : खूंटी थाना के तिलमा गांव में समराय मुंडा (35वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. समराय अपने गांव में ही निजी स्कूल चलाता था. रविवार की रात चार मोटरसाइकिल में अपराधी पहुंचे और घर से निकाल कर सिर में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बेड़ो : पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा, पति ने कुल्हाड़ी से प्रेमी की कर दी हत्या