खूंटी : पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, गोलियां बरामद

खूंटी : पुलिस अधीक्षक आश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कल पीएलएफआई का एक दस्ता ग्राम गुल्लु के समीप जंगल में इकट्ठा होकर कुछ योजना बना रहे है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया है. छापेमारी के दौरान एक उग्रावादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 3:00 PM

खूंटी : पुलिस अधीक्षक आश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कल पीएलएफआई का एक दस्ता ग्राम गुल्लु के समीप जंगल में इकट्ठा होकर कुछ योजना बना रहे है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया है. छापेमारी के दौरान एक उग्रावादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी दल को देख एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम एतवा बोदरा उर्फ मार्शल पे जुरा बोदरा, थाना -मुरहू, जिला -खूंटी बताया. एतवा बोदरा के पास 7.62 एमएम की जिंदा गोली. उग्रवादी पीएलएफआई का छह पर्चा बरामद हुआ है.