विश्व योग दिवस: कोयलांचल में योग शिविर

पिपरवार : विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कोयलांचल में योग कार्यक्रम आयोजित किये गये. पिपरवार ऑफिसर्स क्लब, श्रमिक क्लब, आइआरबी-थ्री कैंप व आसपास के कई स्कूलों में सामूहिक रूप से योग के कार्यक्रम हुए. पिपरवार जीएम एसएस अहमद, एसओपी उमेश सिंह, कई अधिकारी व श्रमिक नेताओं ने योग किया. आइआरबी कैंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 8:47 AM
पिपरवार : विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कोयलांचल में योग कार्यक्रम आयोजित किये गये. पिपरवार ऑफिसर्स क्लब, श्रमिक क्लब, आइआरबी-थ्री कैंप व आसपास के कई स्कूलों में सामूहिक रूप से योग के कार्यक्रम हुए.
पिपरवार जीएम एसएस अहमद, एसओपी उमेश सिंह, कई अधिकारी व श्रमिक नेताओं ने योग किया. आइआरबी कैंप में अधिकारी व जवानों ने योग किया. बचरा डीएवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बचरा, प्लस टू हाई स्कूल बचरा, शिशु विद्या निकेतन बिलारी, पिपरवार विकास विद्यालय किचटो में बच्चों ने योग की विभिन्न क्रियाओं को किया.
प्रशिक्षकों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग से होनेवाले लाभ से बच्चों को अवगत कराया. योग शिक्षक द्वारा ग्रीवाचक्रासन, कटि विकासक, ताड़ासन, पर्वतासन, वक्रासन, भुजंगासन, तलभासन, पवनमुक्तासन, वज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि की जानकारी दी. इस अवसर पर डीएवी स्कूल में बच्चों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें हंसराज हाउस विजयी रहा.