जमीन विवाद में 100 आम के पेड़ काट दिये

एक एकड़ में आम बागवानी के तहत लगाये गये करीब 100 आम के पेड़ को काट कर नष्ट कर दिया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 15, 2025 7:16 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड की छाता पंचायत अंतर्गत सावड़ा गांव में जमीन विवाद के मामले में मनरेगा के तहत एक एकड़ में आम बागवानी के तहत लगाये गये करीब 100 आम के पेड़ को काट कर नष्ट कर दिया गया. लाभुक गोईंदा कच्छप ने बताया कि वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत आम बागवानी लगायी गयी थी. आम बागवानी के प्लांट पर वर्ष 2021-22 में मनरेगा से टीसीबी का भी काम करवाया गया था. जिसे गांव के ही एक परिवार के द्वारा काट दिया गया. इस संबंध में उन्होंने बीडीओ और थाना में लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है