Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, स्टेट में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक न्यूनतम में गिरावट दर्ज की जाएगी. अनुमान है कि तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिसके चलते कनकनी एक बार फिर बढ़ सकती है. इसके बाद, अगले दो दिनों में फिर से दो डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है. मौसम में होने वाले इस बदलाव का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ेगा. खासकर, सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक स्टेट के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिसका असर सड़क यातायात और रेल सेवाओं पर भी पड़ सकता है. खासकर, हाइवे और खुले इलाकों में चलने वाले ड्राइवरों को एक्स्ट्रा अलर्ट बरतने की जरूरत है. हालांकि, दिन चढ़ने के बाद आसमान साफ रहेगा और मौसम ड्राई बना रहेगा.
24 और 25 जनवरी को आसमान में बादल, 26 को कोहरा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 जनवरी को झारखंड के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की ठंड के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा. वहीं, 26 जनवरी को सुबह के समय कोहरा रहने की संभावना है. बाद में मौसम साफ हो जाएगा और पूरे दिन मौसम ड्राई रहने की उम्मीद है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिन के समय किसी बड़ी मौसम बारिश की आशंका नहीं जताई गई है.
मंगलवार को तापमान में देखी गई बढ़ोतरी
मंगलवार 20 जनवरी 2026 को स्टेट के करीब-करीब सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. चाईबासा स्टेट का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 24 घंटों में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्शाता है.
अलग-अलग जिलों का न्यूनतम तापमान
मेदीनीनगर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. बोकारो में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री रहा, जो पिछले 24 घंटों में करीब 3.9 डिग्री बढ़ा. खूंटी में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कांके स्टेट का सबसे ठंडा इलाका रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: ग्रीन स्टील पर टाटा स्टील का बड़ा दांव, झारखंड में करेगी 11,000 करोड़ का निवेश
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है. बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और गर्म कपड़े पहनने की हिदायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड से टाटा बॉय-बॉय कहेगी ठंड या बनी रहेगी कनकनी? जानें क्या कहता है मौसम विभाग
