Jharkhand Weather Updates: झारखंड में ठंड से अभी राहत नहीं, अगले दो दिनों तक बनी रहेगी कनकनी

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में तापमान बढ़ने के बावजूद ठंड का हल्का असर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट संभव है, जबकि इसके बाद 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. 24 और 25 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 26 जनवरी की सुबह कोहरा रहने की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ दो दिन बाद झारखंड के मौसम को प्रभावित कर सकता है. मौसम से जुड़ी पूरी खबर नीचे पढ़ें.

झारखंड में फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं.

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में फिलहाल अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, झारखंड में तापमान बढ़ने के बावजूद ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, अगले दो दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. इसका मतलब यह हुआ कि फिलहाल सुबह और रात में ठंड बनी रहेगी, जबकि दिन में हल्की गर्माहट महसूस की जाएगी.

24 और 25 जनवरी को छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में 24 और 25 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 26 जनवरी की सुबह कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दिन में मौसम ड्राई रहेगा. मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 26 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर दो दिन बाद झारखंड में भी दिख सकता है. इससे राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है.

चाईबासा सबसे गर्म, गुमला सबसे ठंडा

बुधवार को झारखंड में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 24 घंटों में 1.9 डिग्री अधिक है. मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि गुमला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर का प्रभाव कमजोर पड़ रहा है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

उत्तर-पूर्वी झारखंड में सुबह-शाम हल्की ठंड

उत्तर-पूर्वी झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. गिरिडीह जैसे जिलों में शुरुआती दो दिनों तक रात का तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि, 24 और 25 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, जिससे सुबह की ठंड कुछ हद तक कम हो जाएगी.

उत्तर-पश्चिमी झारखंड में ठंडी सुबह, दिन में बढ़ता तापमान

उत्तर-पश्चिमी झारखंड के चतरा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और कोडरमा जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. पलामू और गढ़वा में कुछ दिनों तक रात का तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और 25 जनवरी तक कई जिलों में पारा 29 से 30 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. इसका असर यह होगा कि दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस की जाएगी, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी.

राजधानी रांची में ठंड से थोड़ी राहत

रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, खूंटी और गुमला में अगले दो दिनों तक रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी. गुमला में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक जाने का अनुमान है, जो इस पूरे पूर्वानुमान में सबसे कम माना जा रहा है. हालांकि, 23 जनवरी के बाद यहां भी तापमान में स्पष्ट बढ़ोतरी होगी. रांची और हजारीबाग में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री के आसपास स्थिर हो जाएगा.

सिंहभूम क्षेत्र रहेगा सबसे गर्म

पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इन इलाकों में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस होगी. न्यूनतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़कर 13 से 14 डिग्री तक जा सकता है. सिमडेगा में शुरुआत में ठंड का असर ज्यादा रहेगा, लेकिन 24 जनवरी के बाद यहां भी रात का तापमान 10 से 11 डिग्री तक आने की संभावना है.

26 जनवरी के बाद बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 26 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके दो दिन बाद इसका असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. इससे बादल बढ़ सकते हैं और तापमान में फिर से उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. कुछ इलाकों में हल्की ठंड बढ़ने या सुबह के कोहरे में इजाफा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में करवट बदलने वाला है मौसम! दो दिन तक बढ़ी रहेगी कनकनी, कोहरे का बढ़ेगा प्रकोप

बुजुर्गों और बच्चों को ध्यान देने की जरूरत

झारखंड में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवा और कोहरे के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है. ड्राइवरों को कोहरे के समय सावधानी बरतनी चाहिए. किसानों के लिए यह मौसम रबी फसलों के लिहाज से फिलहाल यह मौसम ठीक है.

इसे भी पढ़ें: रिपब्लिक डे पर घूमने का प्लान है, तो झारखंड ये तीन फॉल्स देंगे पिकनिक भरपूर मजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >