Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी पर आज बैद्यनाथधाम में होगा बाबा का तिलकोत्सव

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बाबा बैद्यनाथधाम में आज पारंपरिक तिलकोत्सव आयोजित होगा. मिथिला से आए हजारों भक्त बाबा का तिलक, जलार्पण और विशेष पूजा में शामिल होंगे.

Basant Panchami 2026: द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथधाम में बसंत पंचमी के मौके पर आज शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को बाबा का पारंपरिक तिलक किया जाएगा. यह तिलकोत्सव पूरी धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मिथिला क्षेत्र से हजारों तिलकहरुए बाबाधाम पहुंच चुके हैं और बाबा की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं.

सुबह से शुरू होंगी विशेष पूजा

बसंत पंचमी के दिन अहले सुबह मंदिर के पट खुलते ही सबसे पहले कांचा जल से बाबा की पूजा होगी. इसके बाद सरदारी पूजा की जाएगी और फिर भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में मिथिला से आए श्रद्धालु बाबा पर जल चढ़ाएंगे.

शाम को होगी श्रृंगार और तिलक पूजा

दिनभर जलार्पण के बाद शाम को फिर से मंदिर के पट खोले जाएंगे. सबसे पहले शिवलिंग को साफ किया जाएगा. इसके बाद बाबा को फूलेल अर्पित की जाएगी. फिर कुछ समय के लिए पूजा रोककर लक्ष्मीनारायण मंदिर में तिलक पूजा होगी. यहां विशेष पूजा और आरती के बाद बाबा को गुलाल अर्पित किया जाएगा. इसके बाद गर्भगृह में बाबा को चंदन और गुलाल चढ़ाकर तिलक पूजा पूरी की जाएगी. यह परंपरा फाल्गुन पूर्णिमा तक चलती रहेगी.

भैरव पूजा के साथ शुरू होगी मिथिला की होली

बसंत पंचमी के दिन भैरव बाबा की पूजा के साथ मिथिलांचल में होली की शुरुआत भी हो जाएगी. भैरव बाबा को गुलाल और लड्डू चढ़ाए जाएंगे. ढोल-करताल और फाग गीतों के साथ होली की परंपरा निभाई जाएगी. बाबा और भैरव पर चढ़ा गुलाल श्रद्धालु अपने साथ घर ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर जानिए सरस्वती नदी के लुप्त होने की कहानी

प्रशासन ने की कड़ी व्यवस्था

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पंडित शिवराम झा चौक तक बैरिकेडिंग की गई है. शीघ्र दर्शन के लिए अलग व्यवस्था की गई है. इस दिन शीघ्र दर्शन कूपन की कीमत 600 रुपये रखी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >