Jharkhand News: हल्दी रस्म की फोटो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा, पूर्व प्रेमिका ने किया यौन शोषण का केस, शादी छोड़ युवक फरार

Jharkhand News: एक युवक को अपने वैवाहिक रस्म हल्दी की फोटो सोशल मीडिया में डालना महंगा पड़ गया. युवक की फोटो देख उसकी प्रेमिका ने इसका विरोध करते हुए गांडेय थाना में आवेदन दे दिया. इसके बाद न सिर्फ बारात की तैयारी धरी रह गयी, वरन युवक खुद पुलिस से बचने के लिए घर से फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:20 PM

Jharkhand News: जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी निवासी प्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र सूरज यादव की शादी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाद में तय हुई थी. भोगतिया लोहारी से युवक की बारात सात मार्च को कोरियाद गांव के लिए निकलने वाली थी. दो दिन पूर्व युवक की हल्दी की रस्म अदा हुई और युवक ने शरीर में हल्दी लगा फोटो फेसबुक में पोस्ट कर दी. फोटो देखकर सूरज यादव की प्रेमिका ने गांडेय थाना में आवेदन देकर सूरज पर शादी का प्रलोभन देकर पिछले कुछ महीने से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया. आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस शुक्रवार को सूरज यादव के खिलाफ कांड संख्या 19/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची. तब तक आरोपित युवक व उसके पिता घर से फरार हो गये. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके करीबी से पूछताछ करते हुए संबंधित क्षेत्र में छापामारी भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है