धनबाद में शॉर्ट सर्किट से आग, दो की मौत और दो घायल

Jharkhand News: धनबाद के जगजीवन नगर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 75 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. आग पर काबू पाने और जांच की प्रक्रिया जारी है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 16, 2025 12:29 PM

Jharkhand News: धनबाद के जगजीवन नगर इलाके में बीती रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भारी तबाही मचा दी. इस दर्दनाक घटना में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 22 वर्षीय युवक झुलसकर अपनी जान गंवा बैठे. हादसे में मृत महिला के बेटे और बहू भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें इलाज के लिए असरफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

स्थानीय लोगों के मुताबिक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच जारी है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

नानी के घर आया था लड़का

धनबाद के जगजीवन नगर इलाके में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में जान गंवाने वाला 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू महज 15 दिन पहले ही पटना से अपनी नानी चिंता देवी के घर आया था. हादसे की रात प्रशांत प्रथम तल पर अपनी नानी के साथ सो रहा था. रात करीब 1 बजे अचानक घर में आग लग गई.