आदि कर्मयोगी अभियान: जामताड़ा के 81 गांवों में कार्यशालाएं शुरू

आदि कर्मयोगी अभियान: जामताड़ा के 81 गांवों में कार्यशालाएं शुरू

By JIYARAM MURMU | September 20, 2025 9:35 PM

जामताड़ा. जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के चिन्हित 81 गांवों में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत विलेज लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. साथ ही आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ भी किया गया. यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों पर कार्य किया जायेगा. कार्यशाला में प्रतिभागियों को विलेज एक्शन प्लान बनाने की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि दो अक्तूबर को सभी चिन्हित 480 गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योजनाओं का चयन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक चिन्हित गांव में 15 से 20 वालंटियर नामित किये जायेंगे, जो प्रोपर विलेज प्लान तैयार करने, योजनाओं के चयन और ग्राम के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है