महिला ने मारपीट को लेकर थाने में की शिकायत

नारायणपुर. बंदरचुंवा गांव में महिला के साथ मारपीट की घटना हुई. इसे लेकर नारायणपुर थाने में शिकायत की गयी है.

By JIYARAM MURMU | August 21, 2025 8:10 PM

नारायणपुर. बंदरचुंवा गांव में महिला के साथ मारपीट की घटना हुई. इसे लेकर नारायणपुर थाने में शिकायत की गयी है. इस बाबत गुलबानु बीबी ने नारायणपुर थाने में शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि गुरुवार दिन दोपहर 1:00 बजे अपने घर से लखनुडीह मोड़ किसी काम से जा रही थी. इसी बीच गांव के ही फिरोजा बीबी, सफाउल मियां, रकीब अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, जमरूद्दीन अंसारी ने रास्ता रोक लिया. पहले उन लोगों ने गंदी-गंदी गाली देना शुरू की. इसके बाद मारपीट कर मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है