तेज रफ्तार वाहन के धक्के से महिला की मौत, आक्रोशितों ने सड़क घंटों किया जाम

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी.

By JIYARAM MURMU | August 20, 2025 8:47 PM

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर क्षेत्र के मंझलाडीह में हुई घटना स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजनों ने हटाया जाम प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. महिला मनसा पूजा का प्रसादी लेने के लिए अपने घर मंझलाडीह से नयाडीह गांव जा रही थी. नारायणपुर की ओर से धनबाद जा रही है सफेद रंग का तेज रफ्तार वाहन ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके पर से भागने में सफल रहा. घटना बुधवार की सुबह 11:30 बजे के आसपास की है. महिला की पहचान मंझलाडीह के स्वर्गीय बाबूलाल रविदास की पत्नी रूकिया देवी (65) के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये. गांविंदुपुर-साहिबगंज हाइवे को घंटों जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद एसडपीओ आनंद विकास लागोरी, नारायणपुर सीओ देवराज गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्रनाथ यादव सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, परंतु आक्रोशित लोग नहीं माने. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंझलाडीह पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया. मंत्री ने तत्काल परिवार को आर्थिक मदद दी. मृतका के परिजनों को आवास, पेंशन जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ अविलंब देने का निर्देश प्रशासन को दिया. मंत्री के पहल पर सड़क जाम हटा. मंत्री ने बताया कि अपने विभाग से परिवार को बहुत जल्द एक लाख रुपये मुआवजा दूंगा. कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता ने स्नेह देकर मंत्री बनाया है. उनके सुख-दुख में खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर आवागमन करते समय विशेष सावधानी बरतें. मौके पर कांग्रेस नेता सलीम अंसारी, जब्बार अंसारी, लूटलाल गोप समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है