जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता के विजेता व उपजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

जामताड़ा. जिला कैरम एसोसिएशन एवं स्वर्गीय विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 10वीं कैरम प्रतियोगिता माय छोटा प्ले स्कूल आजादपाड़ा में संपन्न हुई.

By JIYARAM MURMU | August 25, 2025 9:07 PM

जामताड़ा. जिला कैरम एसोसिएशन एवं स्वर्गीय विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 10वीं कैरम प्रतियोगिता माय छोटा प्ले स्कूल आजादपाड़ा में संपन्न हुई. सोमवार को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बौतर मुख्य अतिथि विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी, अति विशिष्ट अतिथि स्टेट कैरम एसोसिएशन, झारखंड के कोषाध्यक्ष सुरजीत झा, जिला स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांश क्रिकेटर मनीष कुमार सिंह, स्टेट कैरम एसोसिएशन झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य दीपक दुबे, जिला कैरम एसोसिएशन के चैयरमेन शिवनाथ घोष, अध्यक्ष रणदीप गुप्ता, हॉकी संघ गोड्डा के अध्यक्ष मनोज सिंह पप्पू सहित अतिथि के रूप में आशुतोष झा, रितेश आनंद, मनोज सिन्हा, नरेंद्र नारायण, अमित राय, डॉ भास्कर चांद एवं प्रदीप कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चमेली देवी ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए हैं. जो सराहनीय है. मौके पर राष्ट्रीय कैरम के निर्णायक सूरज कुमार पासवान, नेहा भारती, मौसम कुमारी, अभिषेक तिवारी, मो शाहबाज, रौनक राज, सोमनाथ दत्ता, संजीव सेन मौजूद रहे.

प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों के नाम :

अंडर-14 बालिका वर्ग-विजेता जयंती हेंब्रम व उपविजेता खुशी हांसदा (ज्ञान रेणू विद्या निकेतन), तृतीय स्थान मोनालिसा मुर्मू (ज्ञान रेणू विद्या निकेतन), चतुर्थ स्थान रायनका गुटगुटिया( एडवर्ड इंग्लिश स्कूल), अंडर-18 बालिका वर्ग- विजेता सोनल कुमारी (महिला कॉलेज जामताड़ा), उपविजेता आलिया फरहीन (गुलाब राय गुटगुटिया, विद्यासागर), तृतीय स्थान सायना तकसीन (गुलाब राय गुटगुटिया, विद्यासागर), चतुर्थ स्थान-दीप्ति (ज्ञान रेणू विद्या निकेतन), अंडर-12 बालक वर्ग-विजेता शुभंकर यादव (संत जोसेफ स्कूल), उपविजेता धीरज दास (अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह), तृतीय स्थान दिव्यांशु कुमार (सेंट जोसेफ स्कूल), चतुर्थ स्थान आयुष हेंब्रम (सेंट जोसेफ स्कूल), अंडर-14 बालक वर्ग- विजेता चंदन दास व उपविजेता विशाल पासवान (अनुसूचितजाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह), तृतीय स्थान कृष्णा महतो (जेबीसी प्लस टू ), चतुर्थ स्थान अनुभव सिंह (ज्ञान रेणू विद्या निकेतन), भोला राजवार (अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह), अंडर-18 बालक वर्ग-विजेता सुभदीप दे (केंद्रीय विद्यालय), विजेता सम्राट सुमन (जेबीसी प्लस टू स्कूल), तृतीय स्थान तनिश कुमार (जामताड़ा क्लब), चतुर्थ स्थान दीपक दास (अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह), सीनियर पुरुष वर्ग-विजेता एजाजुल मंसूरी, उपविजेता मो एजाज, तृतीय स्थान मोहम्मद दानिश, चतुर्थ स्थान पर रीतेश हेंब्रम रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है