पत्नी पर लगा पति की निर्मम हत्या का आरोप, भेजा जेल
मिहिजाम. कुर्मीपाड़ा पाइप लाइन मुहल्ले में रविवार की रात ट्रक चालक महावीर यादव की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.
मिहिजाम. नगर के कुर्मीपाड़ा पाइप लाइन मुहल्ले में रविवार की रात ट्रक चालक महावीर यादव की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चालक की पत्नी काजल देवी को सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया. मामले में मृतक महावीर यादव के पिता चित्तरंजन रेलनगरी निवासी राम शुभंकर यादव ने काजल के खिलाफ महावीर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. घटना का कारण पति-पत्नी में काफी समय से चल रहे अनबन बताया गया है. घरेलू पैसे खर्च को लेकर पति-पत्नी के बीच तकरार चल रहा था. रविवार को घटना से कुछ समय पहले भी जब महावीर मार्केट से घर आया तो काजल ने उससे अपने खर्च के लिए रुपये की मांग की, लेकिन मृतक महावीर ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा आरंभ हो गया. इसी बीच काजल ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे महावीर की मौके पर ही मौत हो गयी. महावीर और काजल का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों के परिजन चित्तरंजन रेलनगरी में रहते थे. काजल के पिता चिरेका कर्मी रहे हैं. महावीर यादव वाहन चालक के काम से अक्सर बाहर रहा करता था. मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा में वह अपनी पत्नी के साथ भाड़े के आवास में रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
