किसानों के उत्थान के लिए करेंगे कार्य : स्पीकर

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने देशवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी है.

By JIYARAM MURMU | January 1, 2026 7:26 PM

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने देशवासियों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी है. कहा कि नया साल आपके जीवन में नयी ऊर्जा, सकारात्मकता और प्रगति लेकर आए. कहा कि हम सभी ने मिलकर बीते वर्ष में कई चुनौतियों का सामना किया और अनेक उपलब्धियां प्राप्त की. आप सबों के सहयोग, विश्वास एवं एकजुटता के कारण विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करना संभव हो पाया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन की सरकार किसानों, छात्र नौजवानों, मजदूरों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगी. विशेष कर युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के माध्यम से समृद्ध बनाने, किसानों आय में वृद्धि के लिए सरकार गंभीर है. इसके लिए आपसबों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है